Home » पाकिस्तान का पुतला दहन को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े, हुई मारपीट

पाकिस्तान का पुतला दहन को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े, हुई मारपीट

by pawan sharma

आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के कालिंदी विहार में आरबी डिग्री कॉलेज के पीछे काशीराम चौराहे के पास कुछ हिंदू संगठनों ने कल रात को पाकिस्तान का पुतला दहन किया था। इसी बात को लेकर पुतला फूंक रहे हिंदू संगठन एवं कुछ मुस्लिम युवकों में बहस हो गई। किसी तरह से कुछ लोगों ने मामले को शांत करा कर सबको अलग अलग कर दिया था। लेकिन मामला ठंडा नहीं हुआ और फिर से एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ मुस्लिम युवक जो कि काशीराम योजना में रहते हैं, उन्होंने आज सुबह एक युवक सागर सविता पुत्र दामोदर सिंह निवासी काशीराम चौराहा कॉलोनी को पुतला दहन वाली बात को लेकर उसके साथ मारपीट कर दी।

पीड़ित का कहना है आरोपी लोग रात को हमें पुतला दहन करने से मना कर रहे थे और बोल रहे थे कि पुतला दहन करना है तो यहां मत करो पाकिस्तान में जाकर करो। इसके तुरंत बाद ही आरोपी लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाने लगे

मामले की सूचना पाकर हिंदू संगठन के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए जबकि भीड़ बढ़ती देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। किसी के द्वारा 100 नंबर पर सूचना करने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपियों में से एक युवक की मां को अपने साथ बिठाकर थाने ले गई।

Related Articles

Leave a Comment