आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के खंडेर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गया। इस हादसे में एक ट्रक दो कार के ऊपर पलट गया जिससे कार में सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी मृतक के शवों को पोस्टमार्टम गृह लाया गया जबकि सभी घायलों के तुरंत उपचार को पास के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
आपको बता दें कि आज तड़के सुबह एक ट्रक आगरा से बाहर की ओर जा रहा था यह ट्रक फलों से लदा हुआ था और ओवरलोड था सुबह घने कोहरे होने की वजह से तेज गति से चल रहा है यह ट्रक अनियंत्रित हो गया और फतेहाबाद से आगरा की ओर आ रहे 2 कार के ऊपर पलट गया। इन दोनों कार में सवार लगभग 6 लोगों की मौत की सूचना आ रही है जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। अफरा-तफरी और कोहराम का माहौल फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव खंडेर में देखा गया। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए गए। सभी मृतक किसानों को एस.एन. पोस्टमार्टम गृह पर लाया जा रहा है।
मृतको में एक की शिनाख्त हुई है जिसका नाम मनोज कुमार गुप्ता है जो मध्यप्रदेश के पोरसा का रहने वाला है। बाकी की शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में कोहराम का माहौल मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य में जुट गए। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्यवाही शुरु कर दी है।