आगरा। मलपुरा स्थित ड्रॉपिंग जोन में उस समय दर्दनाक हादसा हो गया जब नियमित रूप से हवाई जहाज से जंप करने वाले लांस नायक सुनील कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। लांस नायक सुनील कुमार की जंपिंग के दौरान हुई मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।
जंपिंग के दौरान मौजूद उनके साथियों ने घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई और लांस नायक को जल्द से जल्द सेना के अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तो वहां पहुंचने तक देर हो गई और चिकित्सकों ने लांस नायक को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी होते ही मलपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और अपनी कानूनी प्रक्रिया को पूरा करते हुए उन्होंने लांसनायक सुनील कुमार का पोस्टमार्टम भी कराया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मलपुरा स्थित डोपिंग जोन में सेना के जवान जंप कर रहे थे। लांस नायक सुनील कुमार ने भी विमान से लगभग 8000 फुट की ऊंचाई से जंप लगाई थी लेकिन तकनीकी खराबी के कारण उनका पैराशूट नहीं खुला। पैराशूट ना खुलने से लांस नायक सुनील कुमार सीधे जमीन पर आकर गिर गए। 8000 फीट की ऊंचाई से गिरने से उनके शरीर के साथ-साथ सिर में भी गंभीर चोटें आई थी जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
सेना ने इस हादसे की जानकारी लांस नायक सुनील कुमार के परिजनों को दी तो घर में कोहराम मच गया। सभी लोग आगरा पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए जहां सेना ने देर रात लांस नायक सुनील कुमार परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल यह मामला सेना से जुड़ा हुआ है इसलिए इस मामले की जांच में सेना अधिकारी जुट गए हैं।