Home » पद्मावती फ़िल्म का विरोध लगातार जारी, राजपूताना और क्षत्रिय समाज ने जलाये पोस्टर

पद्मावती फ़िल्म का विरोध लगातार जारी, राजपूताना और क्षत्रिय समाज ने जलाये पोस्टर

by pawan sharma

आगरा। फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की 25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म पद्मावती को लेकर क्षत्रिय और राजपूत समाज का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान और मध्यप्रदेश से शुरू हुए इस विरोध की गूंज पूरे देश में सुनाई देने लगी है।

मंगलवार को राजपूताना मंच और क्षत्रिय समाज के लोगों ने वाटर वर्क्स चौराहे पर इस फिल्म का विरोध किया। क्षत्रिय और राजपूत समाज के लोगों ने फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली, फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का पोस्टर जलाया और पोस्टरों पर कालिख पोत जमकर जूते बरसाये। साथ ही तलवारों से उनके पोस्टरों पर प्रहार भी किए।

विरोध प्रदर्शन कर रहे राजपूताना मंच के पदाधिकारियों का कहना था कि बॉलीवुड हमेशा ठाकुर समाज को पिक्चरों में विलेन के रूप में दिखाते आएं है जिससे उनकी छवि एक अपराधी के रूप में समझी जाने लगी है। वहीं इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है जिससे वीर सपूतों और वीरांगनाओं के इतिहास की सही जानकारी लोगों को नहीं हो पाती।

फिलहाल विरोध प्रदर्शन कर रहे राजपूत और क्षत्रिय समाज के लोगों ने साफ कर दिया है कि अगर यह पिक्चर 25 जनवरी को रिलीज हुई तो इसके परिणाम सही नहीं होंगे और विरोध प्रदर्शन में जो भी नुकसान होगा उसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।

Related Articles

Leave a Comment