मथुरा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के उद्देश्यों को पूर्ण किये जाने और समाज के कमजोर वर्गों को चिन्हित करने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। जिसकी शुरुआत 25 नवम्बर 2017 से 31 जनवरी 2018 तक चलाया जायेगा। इस अभियान के माध्यम से नये लाभार्थियों का चयन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी की और से विक्रेतावार सत्यापन टीमों का गठन कर दिया गया है जो समाज के कमजोर वर्गों को चिन्हित करते हुए उनका सत्यापन कर पात्रता सूची में सम्मिलित किया जाये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त निवासियों से अपील की है कि ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है और वो किसी कारणवश पात्रता सूची में शामिल नहीं हो पाये है वो अपने क्षेत्र के कोटेदार, सत्यापन टीम और पूर्ति निरीक्षक से संपर्क कर राशनकार्ड फार्म प्राप्त कर उसे सत्यापित कराकर तहसील और जिला पूर्ति कार्यालय में 31 जनवरी तक जमा करा सकते है। जिससे गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।