Home » गाँधी व शास्त्री की जयंती की पूर्व संध्या पर IIFT में खादी के फैशन की खूबसूरत रंगत

गाँधी व शास्त्री की जयंती की पूर्व संध्या पर IIFT में खादी के फैशन की खूबसूरत रंगत

by admin

आगरा। आईआईएफटी द्वारा महात्मा गाँधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती की पूर्व संध्या में एक अक्टूबर को खादी को लेकर डिज़ाइनर वियर की प्रदर्शनी लगाई गई। संस्थान के भावी डिज़ाइनर छात्र-छात्राओं ने अपने डिज़ाइनर परिधानों में जहाँ खूबसूरती और सादगी का संगम प्रस्तुत किया वहीं खादी को युवाओं के आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए अपनी क्रिएटिविटी का भरपूर उपयोग किया।

इंटीरियर डिजाइनिंग के छात्र-छात्राओं ने गांधी जी के शांति, अहिंसा और सादगी के संदेश का संदेश दिया। शास्त्री जी के जय जवान और जय किसान के संदेश को भी अपनी थ्री डी प्रस्तुतियों में दिखाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन और से नो टू प्लास्टिक का संदेश दिया। फैशन डिजाइनिंग के विद्यार्थियों ने अपने डिज़ाइन किये हुए वस्त्रों में टाई एन्ड डाई को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के अंत में सेन्टर डायरेक्टर विनीत बवानिया ने विद्यार्थियों को गाँधी जी और शास्त्री जी के सिद्धान्तों के विषय में बताया।

कार्यक्रम में यशोदा शर्मा, श्रुति शर्मा, श्रुति बंसल, शिवांगी अग्रवाल, सौम्या गर्ग, मोनिका बहरानी आदि का सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Comment