Home » इस्लाम धर्म को लेकर नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा दी गई विवादित टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश

इस्लाम धर्म को लेकर नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा दी गई विवादित टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश

by admin
Outrage in Muslim society over the controversial remarks made by Narasimhanand Saraswati regarding the religion of Islam.

आगरा। अभी हाल ही में नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा एक पत्रकार वार्ता रखकर इस्लाम धर्म, धर्म ग्रंथ कुरान और पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। इस बयान के बाद मुस्लिम समाज के लोगों में जबरदस्त आक्रोश नजर आ रहा है। इस बयान को लेकर ताजगंज के पक्की सराय स्थित बड़ी मस्जिद में उलेमाओं ने एक बैठक रखी। इस बैठक में उलेमाओं ने नरसिंहानंद सरस्वती के बयान को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया, साथ ही सरकार से नरसिंहानंद सरस्वती पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

बैठक में शामिल उलेमाओं ने कहा कि नरसिंहानंद सरस्वती का यह भड़काऊ बयान महज उसके शैतानी दिमाग की उपज है और देश का संविधान भी किसी धर्म के बारे में इस तरह के बयान देने की इजाजत नहीं देता। उलेमा ने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब को मुसलमान समाज अपनी जान से ज्यादा प्यार करता है। उनके खिलाफ या इस्लाम धर्म और कुरान के खिलाफ दिए जा रहे इस तरह के बयानों को मुस्लिम समाज बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा।

एक विशेष धर्म को लेकर नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा की गई विवादित टिप्पणी को लेकर आज भी मुस्लिम समाज में आक्रोश है और वह लगातार जगह-जगह बैठकों का दौर कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।

Related Articles