आगरा। सदर थाना क्षेत्र के नैनाना जाट में स्थित भगवान वाल्मीकि के मंदिर को बचाने व भगवान महर्षि द्वारा रचित रामायण को जलाने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर बहुजन महासेना भारत के नेतृत्व में दलित समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बहुजन महासेना भारत के अध्यक्ष विवेक वाल्मीकि ने प्रशासनिक अधिकारी को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा और इस ज्ञापन पर उचित कार्यवाही की मांग की।
बहुजन महासेना भारत के अध्यक्ष विवेक वाल्मीकि का कहना था कि नैनाना जाट में वाल्मीकि समाज की धार्मिक स्थली को असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर लिया है, साथ ही मंदिर में रखी भगवान वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण को असमाजिक तत्वों ने जला दिया है। इस मामले में जिला प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन उस ज्ञापन पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है।
विवेक वाल्मीक का कहना है कि आज भी प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मंदिर पर कब्जा करने वाले और रामायण को जलाने वाले दीपक चाहर व पुनीत चाहर के विरूद्ध मुकद्दमा दर्ज कराने व उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। अगर प्रशासन ने इस बार भी संगठन की आवाज को अनसुना किया तो समाज के लोग धरने पर बैठने के लिए मजबूर होंगे।