आगरा। आगरा मंडल में गश्त से लौटने के बाद सो गए चौकी प्रभारी। सरकारी पिस्टल हो गई चोरी।
घटना मैनुपरी के करहल की है। बताया जा रहा है कि करहल के चौकी प्रभारी अनिल कुमार रविवार को गश्त करने निकले थे। देर रात वह गश्त से लौटे और कमरे में आराम करने लगे। सरकारी पिस्टल, पर्स व अन्य सामान अलमारी में रख दिया।
सोेमवार सुबह जब वह सोकर उठे तो देखा कि पिस्टल व अन्य सामान नहीं था। आशंका है कि देर रात ही चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने काफी देर तक सामान की तलाश की लेकिन नहीं मिला। दोपहर को उन्होंने अधिकारियों को सूचना दी। तब सीओ अशोक कुमार, प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार पहुंचे। चौकी प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कराया है।
एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि चौकी प्रभारी गश्त करने के बाद कमरे पर आकर सो गए थे। रात में उनकी पिस्टल चोरी हो गई। मुकदमा दर्ज किया गया है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF