Home » निर्वतमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दी आत्मदाह की चेतावनी, शीर्ष नेतृत्व पर लगाए ये आरोप

निर्वतमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दी आत्मदाह की चेतावनी, शीर्ष नेतृत्व पर लगाए ये आरोप

by admin
Outgoing Congress district president warns of self-immolation, accuses top leadership

Agra. हाल ही में वीडियो वायरल मामले को लेकर शीर्ष नेतृत्व से इंसाफ की गुहार लगा रही निवर्तमान आगरा काँग्रेस जिला अध्यक्ष 19 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू वार्ता करने जा रही है। इंसाफ न मिलने और इस प्रकरण में दोषी पार्टी कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही न होने पर प्रदेश कार्यालय के सामने ही आत्मदाह करने की बात कही है।

आपसी खींचतान और आपसी रार के चलते हासिये पर चल रही कांग्रेस एक बार फिर आपसी खींचतान का शिकार हो रही है। अब अपने नेतृत्व के खिलाफ ही कांग्रेस की निवर्तमान अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित ने कांग्रेस के प्रदेश आलाकमान पर गंभीर आरोप लगाए हैं तो वर्तमान जिला अध्यक्ष को भी निशाने पर लिया है। उनका कहना है कि पहले वर्तमान अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने साजिश करके प्लानिंग के तहत उनकी वीडियो बनवाई और फिर उसे वायरल कर उन पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया गया।

निवर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित का कहना है कि पिछले पांच महीनों से वह अपने आप को निर्दोष साबित करने के लिए प्रदेश नेतृत्व के चक्कर लगा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जब इस मामले को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने और न्याय की गुहार लगाने पहुँची तो एआईसीसी सचिव व प्रभारी रोहित चौधरी ने उन्हें वहाँ से भाग जाने व अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

निवर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित का कहना है कि उनके खिलाफ साजिश हुई है और यह साजिश वर्तमान जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने की है जिसके सबूत भी उनके पास है लेकिन वर्तमान जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू के आका उन्हें नेतृत्व से मिलने ही नहीं दे रहे है जिससे उनकी सुनवाई भी नहीं हो रही है।

फिलहाल कांग्रेस की निवर्तमान जिला अध्यक्ष ने साफ कहा है कि उनसे उनके पद से इस्तीफा लिए जान के बाद भी पार्टी को मजबूत करने के लिए वह जुटी रही कि उन्हें इंसाफ मिलेगा लेकिन प्रदेश नेतृत्व में बैठे कुछ पदाधिकारियों के कारण उन्हें इंसाफ नहीं मिला और उन्हें अपमानित भी होना पड़ा। इसलिए वह अब इंसाफ पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को मजबूर हैं।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles