मथुरा। फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की ओर से पद्मावती फिल्म का नाम पद्मावत के जाने के बावजूद भी क्षत्रिय और राजपूत समाज के लोगों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे देश में पद्मावत का विरोध किया जा रहा है तो मथुरा भी इससे अछूता नहीं रहा है।
पद्मावत पूरे देश में 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। इससे पहले ही मथुरा के भूतेश्वर रेलवे स्टेशन पर ब्रज मंडलीय क्षत्रिय महासभा की ओर से ट्रेन रोककर स्टेशन पर जमकर प्रदर्शन किया गया। महासभा के पदाधिकारियों ने आगरा की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को रोक दिया और ट्रेनों पर चढ़कर जमकर हंगामा भी काटा। क्षत्रिय समाज के इस प्रदर्शन के कारण यात्री भी भयभीत हो गए। प्रदर्शन की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस के साथ-साथ आरपीएफ और जीआरपी भी मौके पर पहुंच गई जिन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर उनका प्रदर्शन खत्म कराया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों का कहना था कि अगर यह फिल्म 25 तारीख को मथुरा के सिनेमाघरों में दिखाई गई तो इसका अंजाम ठीक नहीं होगा। इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी विरोध कर रहे क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों का आरोप था कि फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपनी इस फिल्म में वीरांगना पद्मावती के चरित्र को गलत ढंग से पेश किया है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।