आगरा। अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिलान्यास के मौके पर डाक विभाग आगरा ने भी प्रभु श्रीराम व रामायण पर आधारित विशेष फिलाटेलिक डाक टिकटों को बिक्री के लिए प्रदर्शित किया है। शहरवासी श्रीराम व रामायण से जुड़े फिलाटेलिक टिकटों को प्रधान डाकघर से खरीद सकते है जिसकी जानकारी पोस्ट मास्टर जनरल अंबेश उपमन्यु ने दी।

पोस्ट मास्टर जनरल अंबेश उपमन्यु ने बताया कि इन फिलाटेलिक टिकटों में राम दरबार के साथ ही रामायण से जुड़े प्रसंगों के डाक टिकट शामिल हैं। 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास होना है। ऐसे में जनमानस में श्रीराम के जीवन आदर्शों को लेकर उल्लास हैं। श्रीराम व रामायण से जुड़े फिलाटेलिक डाक टिकटों प्रतापपुरा स्थित प्रधान डाकघर के फिलेटली कक्ष से खरीदा जा सकता है। इसमें राम दरबार के टिकट को मार्बल की प्लेट पर प्रदर्शित किया गया है। इसकी कीमत 1250 रुपये रखी गयी है ।