Home » OPERATION CLEAN: बिच्छु गैंग से पुलिस की मुठभेड़, 9 बदमाश गिरफ्तार

OPERATION CLEAN: बिच्छु गैंग से पुलिस की मुठभेड़, 9 बदमाश गिरफ्तार

by admin
OPERATION CLEAN: Police encounter with scorpion gang, 9 crooks arrested

Mathura. अपराधियों पर शिकंजा कसने में लगी मथुरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान मथुरा पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की और फिर इसमें सफलता भी हाथ लगी। मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 9 शातिर बदमाशों को मय सरगना के गिरफ्तार किया और उनसे हाल ही में लूटे गए व चोरी के माल के साथ तमंचे भी बरामद किये। पुलिस ने पकड़े गए सभी शातिर बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

घटना थाना छाता क्षेत्र की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में बंद पड़ी शुगर मिल में शातिर बदमाश छिपे हुए है और चोरी की मोटर साइकिलो को अन्य जगह स्थानान्तरित करने की योजना बना रहे है। इस सूचना पर उच्च अधिकारियों को सूचित किया, फिर छाता व शेरगढ पुलिस टीम, मथुरा स्वाट, एसओजी और सर्विलांस टीम ने मध्यरात्री में करीब 02.30 छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस को देख बदमाशो ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया तो पुलीस ने भी जबाबी कार्यवाही की। जान बचाते हुए पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 9 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया और बदमाशों से चोरी की मोटर साइकिल, पार्ट्स लूटे व छीने गये मोबाइल बरामद किए है।

गिरफ्तार अभियुक्त:-

  1. सचिन उर्फ रावण पुत्र जसवन्त निवासी पैगोर लखन थाना कुम्हेर जिला भरतुपर राजस्थान
  2. देवेन्द्र उर्फ देव पुत्र हरिओम ( जाट ) नि0 लखन पैगोर थाना कुम्हेर जनपद भरतपुर राजस्थान
  3. निशुल कुमार उर्फ निशू पुत्र सत्यपाल सिंह ( जाट ) नि0 कुम्हा पैगोर थाना कुमेद जिला भरतपुर राजस्थान
  4. अभिषेक कुमार पुत्र प्रेम सिंह नि0 अधैया कलां पैगोर थाना कुम्हैर जनपद भरतपुर राजस्थान
  5. अंकित पुत्र अशोक ( जाट ) नि0 गोपाल नगर थाना हाईवे जनपद मथुरा
  6. मौहम्मद असलम पुत्र हमीद नि0 गोपाल नगर थाना हाइवे जनपद मथुरा
  7. श्याम बाबू पुत्र फतह सिंह ( जाट ) नि0 ग्राम बिरजापुर थाना हाईवे मथुरा
  8. मोहम्मद जाहिद पुत्र अली हुसैन नि0 डींग गेट नई बस्ती थाना गोवर्धन नगर मथुरा
  9. करतार सिंह पुत्र स्व0 केरन सिंह ( जाट) नि0 बुध्द बिहार चन्दन वन कालौनी थाना हाईवे मथुरा

बदमाशों से हुई बरामदगी :-

  1. मोटर साइकिल पल्सर -02
  2. मोटर साइकिल आर वन फाइव – 02
  3. मोटर साइकिल आपचे – 01
  4. मोटर साइकिल सीडी डॉन -01
  5. मोटर साइकिल एच एफ डीलक्स – 01
  6. मोटर साइकिल हीरो -02
  7. एक तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस
  8. मोबाइल – 11
  9. मोटर साइकिल के पार्ट्स

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण की गैंग का सरगना सचिन उर्फ रावण पुत्र जसवन्त है जो भरतपुर क्षेत्र में बिच्छु गेंग के नाम से गिरोह बनाकर लूट और चोरी जैसी घटनाएँ करता है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक बदमाश अभिषेक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना सदर जिला दौसा राजस्थान में दिनांक 8/9-जनवरी की रात्रि को एक वाहन से 20 लाख रूपये की लूट की थी जिसका भी खुलासा हुआ है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles