आगरा। मोदी और योगी सरकार की सख्ती के बाद भी कुछ भ्रष्ट लोग भ्रष्टाचार और कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसा ही कुछ गुरुवार को सीएनजी पम्प पर देखने को मिला। सीएनजी पम्प पर ब्लैक में गैस डालने का वीडियो किसी टैम्पो चालक ने बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही यह मीडिया की सुर्खियां बन गया। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि सीएनजी पम्प चालक हर ऑटो से 20 रुपये अधिक लेकर ब्लैक में ऑटो में सीएनजी डाल रहा है।
मामला छत्ता थाना क्षेत्र का है। इस थाना क्षेत्र के यमुना ऑटो मोबाइल सीएनजी पंप पर सीएनजी पंप के कर्मचारियों की खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है। सीएनजी पंप कर्मचारी पर हर आटो से ₹20 लेकर ब्लैक में गैस डाल रहे थे तभी किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने की जानकारी पम्प के कर्मचारियों को हुई तो वीडियो बनाने वाले ऑटो चालक की तलाश शुरु हो गयी। ऑटो चालक का पता चलने पर पम्प के दबंग कर्मचारियों ने रामबाग चौराहे पर पकड़ लिया और हाथापाई कर उसे धमकी भी दे डाली। इस दौरान दबंग पम्प कर्मचारियों ने ऐलान दिया कि इसी तरह से गैस को ब्लैक में बेचा जाएगा।
देखना होगा कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब प्रशासन के अधिकारी इस सीएनजी पंप और इसके कर्मचारी पर क्या कार्रवाई करते हैं।