903
आगरा। आज रविवार दोपहर को पोइया घाट पर नहाने गई तीन युवकों में से एक युवक यमुना नदी में डूब गया। उसके साथियों ने डूबते युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे। डूब जाने के बाद युवक की अभी तक बॉडी नहीं मिली है। वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार दयाल बाग स्थित पोइया घाट पर नहाने आए 2 युवक खंदारी क्षेत्र के हैं जबकि डूबने वाला युवक ताजगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग 20 साल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को भी बुला लिया है जिसकी मदद से नदी में डूबे युवक की तलाश की जा रही है।