Agra. ब्लॉक बरौली अहीर की आगरा ग्वालियर रोड स्थित ग्राम पंचायत ककुआ में इस समय लोग खौफ और सदमें में है। पिछले 10 दिनों में इस गांव में डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों की मौत के इस क्रम ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। आलम यह है कि अब गलियों में सन्नाटा है तो बहुत से लोगों के घरों में ताले लटक गए है। यहाँ तक की कोई किसी से बात करने को तैयार नही है।
ग्राम पंचायत ककुआ में पिछले 10 दिनों में लगभग 18 लोगों की जान जा चुकी है। कुछ लोग कोरोना संक्रमित थे तो अन्य बीमारियों से ग्रसित कुछ लोगों ने इलाज के अभाव के कारण अपनी जान गंवा दी। ग्रामीण जितेंद्र कुमार ने बताया है कि हर घर में कोई न कोई ग्रामीण बीमार हैं। कोई किसी के घर जाने से भी डर रहा है। गलियों में पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ है।
ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह चाहर ने बताया कि ग्रामीण भय के माहौल में जी रहे है। कोई न कोई घर में बीमार होने के कारण उसका सही से इलाज हो सके इसी में जुटे हुए है। ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना संक्रमण का कहर बरस रहा है। प्रशासन से मांग की है कि गांव में सेनिटाइजेशन का कार्य कराया जाए। गांव में बीमार लोगों का चेकअप किया जाए।
ग्रामीण प्रमोद लवानिया ने प्रशासन से मांग की है कि मलेरिया बुखार जैसी अनेक बीमारियों ने ग्रामीणों को घेर लिया है। आए दिन अपनों को खोने की जानकारी होती है। दिनेश चंद, निरंजन सिंह, रामशरण, हुकम सिंह, सोरन सिंह रामजीलाल, हाकिम सिंह, निहाल सिंह, जयकुमार वीधा, भगरी और 5 महिलाओं सहित अब तक लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। गांव में दहशत का माहौल है ग्रामीणों की मांग है कि गांव में बीमार लोगों की जांच हो ताकि मलेरिया, बुखार और जुकाम जैसी बीमारियों से लोगों को छुटकारा मिल सके।