Home » एक ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध अग्रेंजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

एक ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध अग्रेंजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

by admin

फ़िरोज़ाबाद। संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सिरसागंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मध्य रात्रि को पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि थाना सिरसागंज क्षेत्र के शेखपुर मोड के पास से एक ट्रेक्टर ट्रॉली में अवैध तरीके से अग्रेंजी शराब ले जाई जा रही है। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुये एक अभियुक्त लालाराम मीणा पुत्र कालूराम मीणा निवासी ग्राम कुंवरपुरा पोस्ट बडोदिया थाना कोदखाबदा को 105 पैटी अग्रेंजी अवैध शराब के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि पकडे गये अभियुक्त के पास से बिना नम्बर के एक ट्रेक्टर ट्राली में देशी खाद की बोरियों के नीचे बने बॉक्स में अवैध तरीके से 105 पैटी अवैध अग्रेंजी शराब ले जाई जा रही थी जिसमें 396 बोतलें, 792 हाफ व 1822 क्वार्टर बरामद हुए हैं। इस शराब को हरियाणा से लेकर विभिन्न प्रान्तों में खपाया जाना था। पकडे गए अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है, वहीं पुलिस तस्करी में शामिल अन्य लोगों की जानकारी में भी जुटी हुई है।

Related Articles