आगरा। थाना जगदीशपुरा पुलिस पर दूसरी बार निर्दोष को जेल भेजने का आरोप लगा है। एक बार फिर थाना जगदीशपुरा थाने की पुलिस की दबंग पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी में युवक को जेल भेजा है।
युवक के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे ने सट्टेबाजों के खिलाफ एसएसपी आगरा से शिकायत की थी। शिकायत से बौखलाई पुलिस ने युवक को तस्कर बना जेल भेज दिया। परिजनों का यह भी आरोप है कि युवक को इलेक्ट्रॉनिक की शॉप से वापस आते समय रास्ते से उठाया गया था और पुलिस ने थाने लाकर उसके साथ हर दर्जे की मारपीट की है।
थर्ड डिग्री देकर उस का शोषण किया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस उसे जिला अस्पताल मेडिकल कराने लाई थी जहां युवक का कहना था कि थाना जगदीशपुरा पुलिस ने उसके गुप्तांगो पर करंट लगाकर उसका टॉर्चर किया है। उसके बाद यह नशीला पदार्थ रख कर उसे झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया है।
पीड़ित ने योगी सरकार से मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए तो वहीं पीड़ित की पत्नी ने सट्टेबाजों की रखैल बन चुकी थाना जगदीशपुरा पुलिस के दोषी सिपाहियों और दरोगा के नाम उजागर करते हुए एसएसपी आगरा से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है ।