आगरा। बसपा सरकार से ताज नगरी की विद्युत व्यवस्था संभाल रही टोरेंट पावर लगातार शहरवासियों के निशाने पर है। गरीबों को लाखों का बिल भेजने और बाद में सेटलमेंट करने के आरोप लगातार टोरेंट पावर अधिकारियों पर लगते रहे हैं। तमाम जनप्रतिनिधियों ने टोरेंट पावर के खिलाफ अपना आक्रोश भी जताया लेकिन टोरेंट पावर का उत्पीड़न जनता के लिए कम नहीं हुआ। सालों से टोरेंट पॉवर का उत्पीड़न झेलने वाली जनता के साथ साथ अब शहर के महापौर नवीन जैन भी खुलकर जनता के पक्ष में आ गए हैं।
मेयर नवीन जैन ने टोरेंट पावर के अधिकारी और कर्मचारियों को पूरी तरह से भ्रष्टाचारी करार देते हुए टोरेंट पावर कार्यालय को भ्रष्टाचार का अड्डा तक कह डाला। मेयर आगरा का कहना था कि टोरेंट पावर गरीबों को लाखों रुपए का बिल भेज कर अधिकारियों की मिलीभगत से बाद में सेटलमेंट कर गरीबों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है। ₹5000 का बिल टोरेंट पावर ₹2 लाख का बिल बना कर भेज रही है ।जिसे बाद में ले देकर कभी 50 हज़ार तो कभी ₹25 हज़ार पर लाकर खत्म कर दिया जाता है। इतना ही नहीं छोटी-छोटी बातों को लेकर आम लोगों पर टोरंट अधिकारी एफआईआर दर्ज करा देते हैं जो यह बताने के लिए काफी है कि किस तरह टोरेंट पावर खुले आम जनता का उत्पीड़न कर रही है। फिलहाल महापौर नवीन जैन ने साफ कर दिया है कि अगर टोरेंट पावर का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ टोरेंट पावर की शिकायत नगर विकास मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री से भी करेंगे।

ताज नगरी में विद्युत सेवाएं उपलब्ध कराने का काम कर रही टोरेंट पावर लिमिटेड कंपनी से शुरुआती दौर से ही आम जनमानस ना खुश है। समय बीतने के साथ ही टोरंट पावर की कार्यशैली से इन दिनों शहर के पार्षद भी खासा नाराज नजर आ रहे हैं। टोरंट पावर की करनी और कथनी पर आरोप लगाते हुए शहर के पार्षदों ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से अपना आक्रोश व्यक्त किया।
पार्षद रवि बिहारी माथुर और प्रकाश केशवानी ने टोरंट पावर द्वारा लगातार बिना परमिशन के ही नई बनी सड़कें और गलियों में खुदाई और रोड कटिंग किये जाने पर नाराजगी जताई और बताया कि महापौर और नगर आयुक्त द्वारा आदेश जारी किए जाने के बावजूद भी टोरेंट पावर लगातार केबिल डालने के नाम पर सड़को की खुदाई कर रहा है। जबकि वर्षा के सीजन में 3 माह तक कोई भी विभाग बिना अनुमति से सड़क नहीं खोदता है। इसके आदेश भी जारी किए गए थे लेकिन इसके बावजूद भी टोरंट खुदाई कर रहा है और उससे गलियां व सड़के आए दिन धँस रही है।

पार्षदों का कहना है कि केबिल डालने में मशगूल टोरंट अधिकारी जगह-जगह सीवर व पेयजल पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर रहे है। एक तरफ पार्षद गली व सड़क बनवाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं तो टोरेंट कंपनी मनमाने ढंग से खुदाई कर लाखों रुपए का नुकसान नगर निगम व जल संस्थान को पहुंचाने का काम कर रहा है। पार्षद राकेश जैन ने टोरंट पावर के कार्यों की शिकायत शहर के महापौर और नगर निगम अधिकारियों से करने की बात कही और टॉरेंट पावर ने अपनी मनमानी नहीं रोकी तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी करने की बात पर जोर दिया।
बहरहाल अब देखना यही होगा के टोरेंट पावर की कारगुजारी से ना खुश शहर के पार्षद और खुद महापौर नवीन जैन टोरंट पावर की कार्यशैली को किस हद तक सुधार में ला पाते हैं