Home » दबंगई के बल पर प्रधान ने अपने घर के सामने ही बनवा लिया बूथ, ग्रामीणों का प्रदर्शन

दबंगई के बल पर प्रधान ने अपने घर के सामने ही बनवा लिया बूथ, ग्रामीणों का प्रदर्शन

by admin
On the strength of bullying, Pradhan got a booth in front of his house, demonstrating villagers

Agra. मतदान के दौरान बूथ कैप्चरिंग की आशंका के चलते बूथ बदलने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों हंगामा काटते हुए आरोप लगाया कि प्रधान ने दबंगई के चलते अपने घर के आगे ही मतदान केंद्र बनवा लिया है जिससें बूथ कैप्चरिंग की आशंका है तो वहीँ मतदाता तीन किलोमीटर दूर मतदान करने कैसे जाएंगे। प्रदर्शनकारियों ने एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा और बूथ बदलने की मांग उठाई। ऐसा न होने पर ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया।

मामला शमसाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत लहोटा का है। लहोटा ग्राम पंचायत पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित है। ग्रामीणों ने बताया कि एक दबंग व्यक्ति जो पिछले 40 वर्षो से प्रधान है उसने अपनी दबंगई व अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके बूथ चेंज करा लिया और उसे अपने घर के सामने निर्धारित करा लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अब उन्हें अपने गांव से लगभग 3 किलोमीटर मतदान करने के लिए जाना होगा जबकि प्रधान दबंग है और उसकी दबंगई का प्रभाव मतदान पर जरूर दिखेगा।

ग्रामीणों का कहना है कि 28 जनवरी से बूथ स्थान परिवर्तन के विरोध में ग्रामीणों ने चार बार डीएम, एसडीएम और सीडीओ को शिकायत दे चुके हैं लेकिन बूथ नहीं बदला गया। ऐसा लगता है कि प्रशासन भी जनता की समस्याओं को प्राथमिकता नहीं दे रहा बल्कि दबंग राजनीतिक लोगों की सुविधाओं को देख रहा है।

ग्रमीणों ने बताया कि 101 बूथ पर वार्ड 5,6,7 के लगभग 500 मतदाता हैं। इस बूथ को महके का पूरा में ले जाया गया है जहाँ दबंग प्रधान का घर है और उसी के सामने मतदान बूथ बनाया गया है जो निष्पक्ष मतदान के लिए सही संकेत नहीं है। प्रधान दबंग है इसीलिए बूथ कैपचरिंग की भी आशंका है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पूर्व जगह पर ही मतदान केंद्र बनाए जाने की मांग की है।

इस पूरे मामले को लेकर एडीएम सिटी डॉ प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि बूथ अब नहीं बदला जा सकता। मतदान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने के लिए बूथ पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा।

Related Articles