Agra. आगरा पुलिस साइबर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करने के साथ साथ आम जनमानस को जागरूक बना रही है लेकिन फिर भी ये अपराधी आम व्यक्ति को आसानी से अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ताजगंज थाना क्षेत्र के राजपुर चुंगी का है। राजपुर चुंगी स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में रुपये निकालने आए एक व्यक्ति को साइबर अपराधियों ने शिकार बनाया। एटीएम में गड़बड़ी कर डेबिट कार्ड फंसा दिया। पास खड़े युवक ने मदद के बहाने काॅल सेंटर के नाम पर अपने साथी से बात कराकर कार्ड की जानकारी ले ली और कुछ ही देर में खाते से 5.53 लाख रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस जांच में जुट गई है।
शहीद नगर निवासी विनीत शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह एक टोल कंपनी में काम करते हैंं। कंपनी का चालू खाता सिकंदरा-बोदला मार्ग स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में है। वह अपने बहनोई हेमेंद्र वशिष्ठ को राजपुर चुंगी स्थित बैंक के एटीएम से कुछ धनराशि निकालने के लिए भेजा था। धनराशि निकलने के बाद मशीन में डेबिट कार्ड फंस गया। तभी एक युवक ग्राहक की तरह आ गया। वह कार्ड निकालने में मदद करने लगा। तभी उसने केबिन में नोटिस बोर्ड पर पेन से लिखे हेल्पलाइन नंबर को अपने फोन से मिलाकर बात करा दी।
बैंक से मैसेज आया तो उड़ गए होश
बात करने वाले ने खुद को बैंक का ग्राहक सेवा प्रतिनिधि बताया। इस पर उन्होंने विश्वास कर लिया। मशीन में लगे कुछ बटन दबाकर और ओटीपी पूछा। कुछ देर बाद कार्ड बाहर आ गया। वह घर चले गए। बैंक से मैसेज आने पर पता चला कि खाते से 34 बार में 5.53 लाख रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने साइबर सेल और थाना ताजगंज में शिकायत की
डिलीट का बटन, गुप्त कोड फिर एंटर
पुलिस का कहना है कि कार्ड पीड़ित के पास ही है। ऐसे में आशंका क्लोन डेबिट कार्ड बनाने की है। इसके लिए मशीन में स्कीमर भी लगाया गया हो सकता है। एटीएम केबिन में आए युवक ने अपने फोन से हेमेंद्र वशिष्ठ की बात कराई थी। बात करने वाला भी युवक का ही साथी था। उसने कहा था कि कार्ड लगाने वाली जगह के नीचे लगे बटन को दबाओ। दो बार डिलीट का बटन दबाने को कहा। पिन नंबर डालकर दो बार एंटर भी कराया। तब कार्ड बाहर आ गया।
युवकों ने की मशीन में गड़बड़ी
पुलिस के मुताबिक जो युवक एटीएम के पास खड़ा था उसी ने मशीन में गड़बड़ी की होगी। ये शातिर अपराधी देख लेते है कि इस समस्या से कौन व्यक्ति सबसे ज्यादा परेशान हो रहा है। पीड़ित भी अचानक से कार्ड फंस जाने से परेशान हुआ था और उसका फायदा शातिर ने उठा लिया। खाते से जो रकम निकली। उसमें ज्यादातर पेट्रोल पंप से कैश कराई गई। एटीएम से भी निकाली गई। पुलिस केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान के प्रयास में लगी है। वहीं पेट्रोल पंपों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं
https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT