Home » जयपुर के मसाला चौक की तर्ज पर आगरा में भी यहां बनेगी चौपाटी, सैकड़ों लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था

जयपुर के मसाला चौक की तर्ज पर आगरा में भी यहां बनेगी चौपाटी, सैकड़ों लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था

by admin
On the lines of Masala Chowk of Jaipur, Chowpatty will also be built here in Agra, there will be a seating arrangement for hundreds of people.

आगरा। राजस्थान के जयपुर के मसाला चौक की तर्ज पर आगरा में भी चौपाटी बनाई जाएगी। जहां एक जगह पर सैकड़ों शहरवासी और पर्यटकों के लिए देसी विदेशी लजीज व्यंजन व खानपान के साथ-साथ बैठने की भी व्यवस्था होगी। इसके लिए आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की ओर से पहल की गई है। आगरा में इस चौपाटी स्थल के निर्माण के लिए एडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र पेंसिया ने आज शुक्रवार को ताजनगरी फेज 2 जोनल पार्क पर भूमि पूजन किया।

बताते चलें कि जयपुर का मसाला चौक शहर वासियों और टूरिस्ट के लिए बेहद लोकप्रिय स्थान है। यहां पर एक तरफ से छोटी-छोटी दुकानें एक ही रंग रूप में बनी हुई है। दुकानों को अलग-अलग स्क्वायर ब्लॉक सेक्शन के रूप में डिजाइन किया गया है और उसके बीच में सीटिंग एरिया बनाया गया है। जहां लोग अपने दोस्तों या परिवार के साथ बैठकर लजीज व्यंजन और खाने पीने को खाते हुए एंजॉय करते हैं।

On the lines of Masala Chowk of Jaipur, Chowpatty will also be built here in Agra, there will be a seating arrangement for hundreds of people.

एडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि जयपुर के मसाला चौक की तर्ज पर ही आगरा में ताजनगरी फेस 2 जोनल पार्क पर चौपाटी बनाई जाएगी जिस का भूमि पूजन आज किया गया है। आगरा चौपाटी में कुल 28 दुकानें होंगी, 100 वर्ग मीटर में एयर कंडीशनर हॉल होगा। 700 वर्ग मीटर में सीटिंग एरिया होगा जिसमें लगभग 300 लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था होगी।

Related Articles