Home » मंत्रालय के निर्देश पर रेलवे विभाग ने कुलियों-वेंडरों को वितरित की खाद्य सामग्री

मंत्रालय के निर्देश पर रेलवे विभाग ने कुलियों-वेंडरों को वितरित की खाद्य सामग्री

by admin

आगरा। शनिवार को रेलवे के अधिकारियों ने मंत्रालय के निर्देश पर रेलवे ने कुलियों ओर वेंडरों को खाद्य सामग्री वितरित की। रेलवे अधिकारियों ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। रेलवे अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुए राशन वितरित किया जिससे कोई भी कुली या रेलवे वेन्डर भूखा न रहे।

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि स्टेशनों पर काम करने वाले रेलवे कुलियों और वेंडरों को राहत देने के लिए रेलवे मंत्रालय ने यह कदम उठाया है, क्योंकि लॉक डाउन के कारण रेलवे संचालन बंद है और रेलवे कुलियों को रोजगार नहीं मिल रहा है तो वेंडर भी खाली हाथ बैठे हुए हैं। यह लोग रेलवे पेसेंजरो के माध्यम से प्रतिदिन कमाते-खाते हैं। इसलिए आज मंत्रालय के निर्देश पर लगभग 100 लोगों को जिसमे कुली, वेंडर व सफाई कर्मचारी है उन्हें पॉच किलो आटा, दो किलो चावल, दो किलो दाल और रोजमर्रा में प्रयोग किये जाने वाले मसाले तेल इत्यादि वितरण किया गया।

Related Articles