आगरा। 937 वर्ष प्राचीन एवं अतिशयकारी जिनालय श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर, मोती कटरा में 15 व 16 फरवरी को भगवान बाहुबली का महामस्तिकाभिषेक व द्वितीय उपाध्याय पदारोहण व मुनि दीक्षा दिवस का आयोजन भक्ति भाव के साथ आयोजित किया जाएगा। जिसमें 16 फरवरी को मंदिर परिसर में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। यह जानकारी आज मोती कटरा स्थित बड़ा मंदिर में आयोजित आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में अध्यक्ष राकेश कुमार जैन, मुख्य संयोजक मनोज बाथलीवाल, कोषाध्यक्ष अनन्त जैन व सुनील जैन ने दी।
आगरा दिगम्बर जैन परिषद, आगरा सकल दिगम्बर जैन समाज, श्रीअग्रवाल दिगम्बर जैन समिति, मोती कटरा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्रीदिगम्बर जैन महासभा, मोती कटरा महिला मण्डल, शांतिनाथ युवा मण्डल, ज्ञानोदय क्लब सहयोगी संस्थाओं के रूप में मौजूद रहेंगी। 15 फरवरी को प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण एवं बाहुबली विधान के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ बड़ा मंदिर मोती कटरा में होगा। वहीं दोपहर 12 बजे उपाध्याय पदारोहण एवं मुनिदीक्षा दिवस तार की गली, मोती कटरा में होगा। 16 फरवरी को प्रातः 8 बजे भगवान बाहुबली महामस्तिकाभिषेक का आयोजन बड़ा मंदिर मोती कटरा में होगा। जिसमें 1008 कलशों से भगवान बाहुबली का महामस्तिकाभिषेक सम्पन्न कराया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सत्यप्रकाश, सुनील आलोक जैन, विवेक जैन, पवन जैन, संजय जैन, महेश चंद जैन, मनोज जैन, विजय जैन, पंकज मूच आदि उपस्थित थे।