Home » ओमीक्रोन की दस्तक से आगरा पर्यटन जगत को झटका, टूर बुकिंग होने लगी निरस्त

ओमीक्रोन की दस्तक से आगरा पर्यटन जगत को झटका, टूर बुकिंग होने लगी निरस्त

by admin
Omicron's knock shocked Agra tourism, tour booking got canceled

आगरा। भारत में ओमीक्रोन वैरीएंट की दस्तक होते ही आगरा पर्यटन जगत में हलचल सी मच गई है। एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर आगे भी रोक लगाने का फैसला किया है तो वहीं अब आगरा से बाहर जाने वाले और बाहर से आगरा आने वाले पर्यटकों ने बुक कराई गई टूर प्लान को कैंसिल कराना शुरू कर दिया है। आगरा में ऐसी बहुत सी ट्रैवल एजेंसियां है जहां पर एडवांस में पर्यटकों ने बुकिंग करा रखी थी लेकिन अब पर्यटकों ने बुकिंग निरस्त करने के लिए फोन करना शुरू कर दिया है। इससे पर्यटन कारोबारियों को एक बार फिर नुक़सान उठाना पड़ रहा है।

कोरोना की दोनों लहर निकल जाने के बाद जहां एक तरफ दीपोत्सव त्यौहार पर बाजारों में रौनक दिखाई दी थी तो वहीं अब न्यू ईयर और नवंबर से लेकर फरवरी तक टूरिस्ट सीजन होने के चलते पर्यटन जगत से जुड़े व्यापारियों को पिछले साल हुए नुकसान की भरपाई की उम्मीद जगी थी लेकिन ओमीक्रोन ने कारोबारियों की इस उम्मीद को झटका दे दिया है।

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया कि होटल जगत पिछले 2 साल से पूरी तरह ठप पड़ा है। पर्यटन सीजन में उम्मीद थी कि किसी तरह हम वापस ढर्रे पर आएंगे लेकिन विदेशी पर्यटकों की बुकिंग निरस्त होने से यह उम्मीद भी खत्म होती दिख रही है।

एलपीटीए उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि कोरोना की दोनों लहर के बाद स्थिति सामान्य होने पर दर्जनों लोगों ने टूर बुकिंग करा रखी थी लेकिन ओमीक्रोन ने सब बिगाड़ दिया। अब सभी टूर बुकिंग निरस्त कराने के लिए पर्यटकों के फोन आ रहे हैं, स्थिति खराब होती जा रही है।

Related Articles