Agra. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक अधिकारी मंत्री स्वाति सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्ष भी भाजपा पर हमलावर हो रहा है।
वायरल हो रहा वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, महिला कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह ने मंगलवार दोपहर को कानपुर के तीनों राजकीय बालगृह के औचक निरीक्षण पर थी। वह कल्याणपुर स्थित राजकीय बाल गृह (बालक) पहुंची तो अधीक्षक रामकृष्ण अवस्थी मुख्य गेट पर खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही मंत्री स्वाति सिंह कार से उतर कर गेट पर पहुंची तो अधीक्षक रामकृष्ण अवस्थी ने फुर्ती के साथ ने उनके पैर छूते हुए आशीर्वाद लिया। अपने से अधिक उम्र के अधीक्षक को यूं उनके पैराें पर झुकता हुआ देख राज्यमंत्री स्वाति सिंह चौंक गईं और तुरंत उन्होंने अपने पैर पीछे खींच लिए। इस पूरे मामले का वहाँ मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।
वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में पैर छूना काफी सामान्य होता जा रहा है। हालांकि ऐसा करने वाले कुछ लोग राजनीतिक महत्वाकांक्षा के तहत तो कुछ लोग अपनी नाकामी को छिपाने के लिए चरण वंदन करते दिखते हैं। फिलहाल राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने अधीक्षक से पुन: ऐसा न करने के लिए कहा है।