Home » ‘लंगड़े की चौकी’ के नाम को लेकर जताई गयी आपत्ति, जाने क्यों

‘लंगड़े की चौकी’ के नाम को लेकर जताई गयी आपत्ति, जाने क्यों

by admin

Agra. ऐतिहासिक नगरी के चलते ताजनगरी में तमाम ऐसे स्थल हैं जिनके नाम भी अजीबो-गरीब है। इन अजीबो गरीब नाम को बदलने के लिए कई बार क्षेत्रीय लोगों ने नाम बदलने को लेकर आवाज उठाई है। ऐसे ही अजीब नामों के बीच एक ‘लंगड़े की चौकी’ भी है। इस स्थान के नाम को बदलने के लिए अब आवाज उठने लगी है और दिव्यांग खुद इस नाम को बदलने के लिए आवाज उठा रहे हैं।

सुल्तान गंज की पुलिया से वाटर वर्क्स के बीच लंगड़े की चौकी स्थान पड़ता है। इस नाम से इस क्षेत्र को पिछले कई वर्षों से जाना जाता रहा है। अब दिव्यांग लोगों ने इस नाम पर आपत्ति जताई है। लंगड़े की चौकी का नाम बदलने की मांग को लेकर भारतीय दिव्यांग यूनियन के बैनर तले दिव्यांगों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय पहुंचा। दिव्यांगों ने अपनी बात को प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रखा और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

भारतीय दिव्यांग यूनियन राष्ट्रीय महासचिव बॉबी गोला का कहना है कि किसी को लंगड़ा कहना भी काफी भद्दा लगता है। सरकार खुद कहती है कि हम लोगों को दिव्यांग कहा जाए। ऐसे में अगर किसी स्थान का नाम ‘लंगड़े की चौकी’ हो और बार-बार हर व्यक्ति लंगड़े की चौकी कहे तो यह है उनके हृदय पर तलवार चलने के समान है। इसलिए उनकी मांग है कि इस नाम को बदलकर कुछ और रख दिया जाए।

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6

Related Articles

Leave a Comment