Home » आगरा में बढ़ सकती है कोरोना संक्रमित की संख्या, एक और डॉ पिता-पुत्र कोरोना संदिग्ध

आगरा में बढ़ सकती है कोरोना संक्रमित की संख्या, एक और डॉ पिता-पुत्र कोरोना संदिग्ध

by admin

आगरा। कमला नगर बाईपास रोड स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम के संचालक डॉ व उसके बेटे को कोरोना होने के बाद अब एक और नामचीन अस्पताल के डॉक्टर पिता व पुत्र कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 14 हो सकती है। यह अस्पताल नामनेर क्षेत्र में संचालित है। जानकारी के मुताबिक इस समय अस्पताल संचालक डॉ पिता व पुत्र का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी ओर यह मामला सामने आने के बाद उक्त अस्पताल में नए मरीज की भर्ती पर रोक लगा दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ईदगाह संचालित अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उनके डॉक्टर पुत्र द्वारा ही इलाज किया जा रहा था। लेकिन कुछ दिन बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर विशेष अनुमति पर उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके 1 दिन बाद डॉक्टर पुत्र की भी तबीयत खराब हो गई और वह भी मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हो गया। फिलहाल दोनों डॉक्टर पिता पुत्र के सैंपल ले लिए गए हैं और आज रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि कोरोना संक्रमित है या नहीं।

लेकिन अस्पताल के आसपास की जानकारों की माने तो डॉक्टर पिता में कोरोना जैसे लक्षण की बात सामने आई थी। ऐसे में यह सोचने वाली बात होगी यदि पिता पुत्र कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं तो न जाने कितने स्टाफ और मरीज उनके संपर्क में आये होंगे जिसके बाद यहां भी वही भयावह स्थित हो सकती है जो पिछले दिनों बाई पास रोड़ स्थित अस्पताल में हुई थी।

Related Articles