Home » आगरा में सक्रिय केसों की संख्या हुई 3 हज़ार के पार, कोरोना हुआ बेकाबू

आगरा में सक्रिय केसों की संख्या हुई 3 हज़ार के पार, कोरोना हुआ बेकाबू

by admin
People's negligence should not be heavy, active corona patients in Agra again exceed 100

आगरा में लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ चुकी है। बता दें अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 3000 के पार जा चुका है।आगरा में बीते 24 घंटों में कोरोना के 752 नए मामले सामने आए। ये आंकड़ा पिछले दिन की अपेक्षा ज्यादा है।वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।क्योर रेट 87.52 फीसदी है।जबकि सैंपल पॉजिटिविटी रेट 1.56 फीसदी है।

आगरा में अबतक 29347 कोरोना मरीजों में से 25685 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।जबकि 3203 मरीज एक्टिव हैं।अब तक आगरा में दोनों डोज ले चुके लोगों की संख्या 1801186 है वहीं 3144753 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है। 15 से 18 साल तक के बच्चों को भी वैक्सीन की डोज दी जा रही है। डोज पाने वाले बच्चों की संख्या 61554 है।

Number of active cases crossed 3 thousand in Agra, Corona became uncontrollable

बता दें पिछले 24 घन्टों में 6035 सैम्पल लिए गए थे , जिनमें से 752 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।शासन प्रशासन द्वारा लोगों से मास्क लगाने और‌ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने‌ की अपील की जा रही है।

Related Articles