राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National testing agency) ने बुधवार को एक ऑफिशियल नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) – 2021 (NEET- UG 2021) की तारीखें, जो पहले 1 अगस्त को होने वाली थी, उसे स्थगित कर दिया जाएगा।वहीं इसके लिए अभी नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
बता दें एनटीए द्वारा एक फर्जी पब्लिक नोटिस के जवाब में ऑफिशियल नोटिस जारी किया है। दरअसल सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ( UG-2021) की एग्जाम डेट को लेकर एक फर्जी नोटिस वायरल हो रहा था, जिसका संज्ञान लेकर एनटीए द्वारा आधिकारिक नोटिस जारी किया गया। बता दें फर्जी नोटिस में नीट 2021 की परीक्षा तिथि 5 सितंबर घोषित की गई थी, जिसे लेकर एनटीए के ऑफिसर्स ने बताया कि उनके द्वारा ऐसा कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया है।

आधिकारिक नोटिस में एनटीए ने लिखा, “फर्जी / अनधिकृत सार्वजनिक नोटिस को एनटीए द्वारा गंभीरता से देखा गया है, क्योंकि इसे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इच्छुक उम्मीदवारों / माता-पिता / अभिभावकों / जनता को बड़े पैमाने पर भ्रमित करने के उद्देश्य से प्रसारित किया जा रहा है। एनटीए कोविड-19 महामारी को देखते हुए अभी भी संबंधित हितधारकों से परामर्श कर उपयुक्त तिथि का चयन करके अंतिम तिथि देने की ओर अग्रसर है।”
बहरहाल एनटीए द्वारा अभ्यर्थियों अभिभावकों को फर्जी नोटिस से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है। साथ ही किसी भी प्रकार के नोटिफिकेशन को जानने के लिए एनटीए की ऑफिशल वेबसाइट पर संपर्क करने की जानकारी साझा की गई है। बता दें एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in और ntaneet.nic.in पर सिर्फ संपर्क करने की सलाह दी गई है।