Home » छात्रों की समस्याओं को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े NSUI के कार्यकर्ता, विवि प्रशासन में हड़कंप

छात्रों की समस्याओं को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े NSUI के कार्यकर्ता, विवि प्रशासन में हड़कंप

by admin
NSUI workers climbed on water tank over problems of students, stir in university administration

Agra. शुक्रवार को एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ता शोले के वीरू बन गए। गुरुवार को एबीवीपी और एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया और हंगामा काटा तो शुक्रवार को एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सतीश सिकरवार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में पानी की टंकी पर चढ़कर जमकर प्रदर्शन किया और मुख्य परीक्षा फॉर्म की तिथि बढ़ाने की मांग करने लगे।

मुख्य परीक्षा का फॉर्म भरने से वंचित रह गए छात्रों को एक और मौका दिए जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के चल रहा प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। हजारों की संख्या में ऐसे छात्र हैं जोकि अपना परीक्षा फॉर्म वेबसाइट बंद होने के कारण नहीं भरा सके थे और परीक्षा तिथि को जारी कर परीक्षा कराने का पूरा खाका विश्वविद्यालय द्वारा तैयार कर दिया गया है। जल्द ही सभी छात्रों की परीक्षा होनी तय है परंतु ऐसे में जो हजारों की संख्या में छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह गए। उनका भविष्य खतरे में है तो इस स्थिति में उनका भविष्य खराब ना हो इसके लिए एनएसयूआई के कार्यकर्ता जिद पर अड़े हुए हैं कि जो छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं, उन्हें एक अवसर दिया जाना चाहिए। अभी बड़ी संख्या में छात्र फॉर्म नहीं भर पाए हैं। गत कई दिनों से वह इसी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन की इस तानाशाही रवैया के चलते शुक्रवार को एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ता विश्वविद्यालय कैम्पस की पानी टंकी पर चढ़ गए और मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ाये जाने की मांग करने लगे। इस घटना से विवि प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles