फतेहाबाद। सरस्वती ज्ञान मंदिर इण्टर कॉलेज के एनएसएस शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। एनएसएस शिविर के अंतिम दिन ग्राम पीतावाली पोखर स्थित प्राथमिक विद्यालय में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे स्वयंसेवकों की ओर से लघु नाटक की प्रस्तुतियां दी। इस लघु नाटक के माध्यम से छात्रो ने सभी को स्वच्छ्ता का सन्देश दिया। इस प्रतुति को देखकर सभी लोग काफी उत्साहित दिखे।
शिविर समापन के अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्य राखी यादव ने स्वयं सेवकों को अनुशासित होकर राष्ट्रहित में योगदान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर प्रधानाचार्य राखी यादव और एचडीएफसी बेंक के शाखा प्रबंधक राजीव सिन्हा ने किया।
प्रबंधक अभिषेक शरद ने स्वयं सेवकों से कहा कि वे शिविर के समापन के बाद भी लोगों को जागरूक करते रहें। कार्यक्रम में योगेश मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी राजेश शर्मा, अंकित शरद, संजीव यादव, गिर्राज किशोर, राहुल अस्थाना, राजवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।