Home » अब इस पूर्व मंत्री ने आगरा प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा

अब इस पूर्व मंत्री ने आगरा प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा

by admin

आगरा। इस वक्त वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश लॉकडाउन पर है। जो जहां है उसको वहीं रहने की सलाह दी जा रही है। केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस को हराने और लोगों को वैश्विक महामारी से बचाने के लिए घर में ही रहने की अपील कर रही है। ऐसे में कुछ लोगों के साथ रोजमर्रा और चिकित्सा की समस्या भी सामने आ रही है। आगरा में लगातार बढ़ते वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के केस को लेकर अभी हाल ही में आगरा शहर के महापौर नवीन जैन ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को पत्र लिखकर आगरा जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाया था। मगर महापौर नवीन जैन का यह पत्र उत्तर प्रदेश में राजनीति की चर्चा बना और इस पर संग्राम शुरू हो गया। भाजपा के महापौर नवीन जैन के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे डॉ सीपी राय का बयान भी जारी हुआ है।

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री डॉ सीपी राय ने अपने बयान में अपनी वेदना को बताया है। जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के वक्त मैंने अपनी बूढ़ी मां के साथ तीन दिन कैसे काटे, यह मैं ही जानता हूं। पहले शुरू में आटा खत्म हो गया जिसके लिए मेरे को अपने मित्र की मदद लेनी पड़ी और उनके घर भी दो दिन बाद आटा खत्म हो गया था। बूढ़ी मां की दवाइयां तीन-चार दिन नहीं मिली जिसको लेकर हमें बहुत परेशानी उठानी पड़ी। जिला प्रशासन के कई अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उंगलियां उठाते हुए पूर्व राज्यमंत्री डॉ सीपी राय ने कहा कि मैंने आगरा के कई अधिकारियों को फोन भी किया मगर कोई रिस्पांस नहीं मिला।

मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री डॉ सीपी राय ने जिला प्रशासन से लेकर शासन को भी कोसा है। डॉ सीपी राय का कहना है कि मेरी मां 88 साल की है और मैं 65 साल का हूं। हम दोनों घर में अकेले रहते हैं। ऐसे में मैं चाहता था कि मैं अपनी मां को रिश्तेदारों के पास छोड़ दूं और मैं अपनी बिटिया के पास चला जाऊं जिससे लॉकडाउन के वक्त मुझे परेशानी नहीं उठानी पड़े। वहीं सरकार को अगर लंबे समय तक बंद रखना था तो लोगों को कंफर्ट जोन में भी छोड़ना था। साफ तौर पर डॉ सीपी राय ने कहा कि मैंने एडीएम फाइनेंस आगरा, डीएम आगरा को फोन भी किया, ट्वीट भी किया मगर कोई रिस्पांस नहीं मिला।

यह कोई पहला मामला नहीं है जब पूर्व राज्यमंत्री ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए आड़े हाथों लिया हो। इससे पहले भी कई लोग लॉकडाउन के वक्त आ रही समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।

Related Articles