आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र के एमपी पूरा गुम्मट में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब एक मकान भरभरा कर अचानक गिर पड़ा। मकान के गिरते ही आसपास के लोग भी अपना मकान छोड़कर बहार की ओर भागे। मकान के धराशायी होने का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख सकते है कि कुछ सेकंडो में ही मकान जमींदोज़ हो गया। गनीमत यह रही के मकान के धाराशायी होने के दौरानदौरान कोई भी मकान में मौजूद नहीं था।
ताजगंज के एमपी पूरा गुम्मट में धाराशायी हुआ दो मंजिला मकान राजेश बघेल का है। पिछले दिनों 11 अप्रैल को आये चक्रवती तूफान से दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गया था और पूरे मकान में दरारे आ गयी थी। इसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस और प्रशासन को कर दी थी। इस मकान में दरारें बढ़ने के कारण मकान स्वतः ही गिर पड़ा।
पीड़ित का कहना है कि मकान में दरारे अधिक होने के कारण मकान को सुरक्षा की दृष्टि से पहले ही खाली कर दिया था जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। पीड़ित राजेश बघेल ने बताया कि इस मकान को गिराने के लिए SDM सदर को प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन उन्होंने मकान गिराने की कोई व्यवस्था न होने की बात कही। आज मकान के धराशायी होने से अगल बगल के मकानों को भी नुकसान हुआ है। पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।