कानपुर जिले के बिल्हौर में आने वाले समय में सबमरीन (पनडुब्बी), मिसाइल, एयरोस्पेस में इस्तेमाल में आने वाले कंपोजिट मैटेरियल के उपकरण बनेंगे। युवा उद्यमी तन्मय तिवारी ने 5 फरवरी को बंगलुरू में एयरो इंडिया शो 2021 के दौरान उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रीयल डेवलेपमेंट अथारिटी (यूपीईआईडीए) के साथ एमओयू साइन किया है।
बता दें इस उद्यमी की कंपनी अपने फेज दो के तहत बिल्हौर में उत्पादन यूनिट लगाएगी। इसमें तकरीबन 150 लोगों को रोजगार मिल सकेगा । दरअसल तन्मय ने यूनाइटेड किंगडम की स्वांसी यूनिवर्सिटी से एयरोस्पेस में एमटेक किया है। पांडव नगर में रहने वाले तन्मय ने बताया कि उन्होंने 26 मई 2020 को डेटम एडवांस कंपोजिट नाम की कंपनी की स्थापना की थी जो इंजीनियरिंग और डिजाइन के क्षेत्र में फिलहाल काम कर रही है।
कंपोजिट मैटेरियल का इस्तेमाल एयरोस्पेस सेक्टर, डिफेंस के अलावा ऑटोमोटिव सेक्टर में किया जाता है। साथ ही कंपोजिट मैटेरियल का इस्तेमाल एयरोस्पेस, सबमरीन, विंड टरबाइन बनाने में भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि कंपनी के पास बिल्हौर में एक बीघा से ज्यादा जमीन है जिसके विषय में यूपीईआईडीए के अफसरों के साथ बातचीत की जा रही है।