Home » अब आगरा एसएन बना कोरोना संक्रमण का केंद्र, 42 नए मामलों के साथ कोरोना का आंकड़ा हुआ 743

अब आगरा एसएन बना कोरोना संक्रमण का केंद्र, 42 नए मामलों के साथ कोरोना का आंकड़ा हुआ 743

by admin

आगरा। शनिवार को एक बार फिर आगरा में कोरोना का बम फूटा है। देर रात कोरोना संक्रमित के 42 मामले सामने आए हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 745 पहुंच गया है। वहीं आज सेंट्रल जेल के एक संक्रमित कैदी की एसएन में इलाज के दौरान मौत हो गई। आगरा डीएम पीएन सिंह द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमित मृतक मरीजों का आंकड़ा 21 हो गया है। वहीं अब तक 305 कोरोना मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 417 है जिनका इलाज किया जा रहा है। दो हॉटस्पॉट बढ़ने से शहर में हॉटस्पॉट की संख्या 44 हो गई है।

आज कोरोना संक्रमित के नए मामले सामने आने के बाद आगरा का एसएन मेडिकल कॉलेज कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। एसएन में संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयास फेल होते नजर आ रहे हैं। आज भी लैब में काम करने वाले एक कर्मचारी ने कोरोना की पुष्टि हुई है और एसएन में भर्ती एक गर्भवती महिला की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा बसई केला निवासी 22 साल की गर्भवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कोरोना पॉजिटिव की सूची में तीन वे लोग भी शामिल हैं, जो बाहर से लौटे हैं। इसमें से 34 साल के एक युवक हैं। 70 साल के बुजुर्ग, शाहगंज निवासी 40 साल की महिला शामिल हैं। 34 साल के ताजगंज निवासी, 55 साल के आवास विकास कॉलोनी निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। 34 साल की बोदला निवासी महिला, 46 साल के जगदीशपुरा निवासी युवक में कोरोना पॉजिटिव आया है।

Related Articles