Home » यूपी में अब 3 दिन का लॉकडाउन, शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह तक रहेगी बंदी

यूपी में अब 3 दिन का लॉकडाउन, शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह तक रहेगी बंदी

by admin
Lockdown increased in UP, restrictions will continue till 31 May

लखनऊ। कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। अब यूपी दो दिन नही बल्कि तीन दिन वीकेंड लॉकडाउन रहेगा। उत्तर प्रदेश में अब वीकेंड लॉक डाउन शुक्रवार रात 8 बजे से शुरू होगा जो मंगलवार सुबह 7 बजे तक रहेगा। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। बेवजह घूमने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को देखते हुए सूबे की योगी सरकार (Yogi Government) ने वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया है। वीकेन्ड लॉक डाउन में एक दिन और बढ़ा दिया गया है। अब शुक्रवार शाम 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।

आपको बताते चले कि सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन से इनकार किया है लेकिन तेजी से फैलते हुए संक्रमण को देखते हुए अब इसे धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके और आम जनता में भी पैनिक न हो।

Related Articles