Home » आज से शुरु हुए दिग्गजों के नामांकन, भाजपा प्रत्याशी डॉ. धर्मपाल – चौधरी बाबूलाल ने किया पर्चा दाख़िल

आज से शुरु हुए दिग्गजों के नामांकन, भाजपा प्रत्याशी डॉ. धर्मपाल – चौधरी बाबूलाल ने किया पर्चा दाख़िल

by admin
Nominations of veterans started from today, BJP candidate Dr. Dharampal - Chaudhary Babulal filed the form

Agra. फतेहपुर सीकरी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ में सोमवार को भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल जिला मुख्यालय पहुंचे। अपना प्रस्ताव के साथ में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल ने बताया फिर उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

आगरा फतेहपुर सीकरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल ने अपनी जीत का पुरजोर दावा किया है। उन्होंने कहा कि सांसदों के कार्यकाल के दौरान जो विकास कार्य अधूरे रह रहे हैं, उन्हें भी जल्द पूरा कराया जाएगा।

वहीँ दूसरी ओर आगरा एत्मादपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ धर्मपाल ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर धर्मपाल के साथ में महानगर अध्यक्ष भानु महाजन और पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

एत्मादपुर विधानसभा में डॉक्टर धर्मपाल का चेहरा कोई नया नहीं है इससे पूर्व भी डॉक्टर धर्मपाल एत्मादपुर विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। यही वजह है कि उनकी छवि को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने डॉक्टर धर्मपाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर धर्मपाल ने कहा कि आज माधोपुर विधानसभा की जनता का उन्हें पूरा प्यार मिल रहा है और भारी बहुमत से जीतने का दावा किया है।

एत्मादपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर धर्मपाल ने कहा कि विधानसभा के अंदर जो भी अधूरे विकास कार्य रह गए हैं, विधानसभा में पहुंचने के बाद उन विकास कार्यों को भी जल्द पूरा कराया जाएगा।

Related Articles