Home » ‘कोई माई का लाल भाजपा को नहीं हरा सकता, चहुँओर विकास देख मैदान छोड़ भाग रहा है विपक्ष’ – दिनेश शर्मा

‘कोई माई का लाल भाजपा को नहीं हरा सकता, चहुँओर विकास देख मैदान छोड़ भाग रहा है विपक्ष’ – दिनेश शर्मा

by admin
'No Mai Ka Lal can defeat BJP, Opposition is running away from the field seeing development all around' - Dinesh Sharma

Agra. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां बहुत जोरों से रंग लेने लगी है। आज आगरा में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आगरा की छावनी विधानसभा में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव चुनौती भरा है । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को विपक्षियों के झूठ का पर्दाफाश करना है। दूसरे दलों के लोग इकट्ठे होकर जनता को बरगलाने का कार्य कर रहें हैं। कोई बिजली की बात करता है तो कोई किसान के कर्जों की बात कर रहा है। इतने वर्षो से ये लोग अपनी सरकारों में जनता के लिये कुछ ना कर सके, वे भाजपा के समग्र विकास से भयभीत हो चुके हैं।

केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी की डबल इंजन की सरकार ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के नारे के साथ सभी वर्गों के लिए समान कार्य किए हैं। पिछली समाजवादी सरकार में मकान के लिए 25 लाख फॉर्म भरवाए गए लेकिन मात्र 2500 मकान ही दिए गए। वहीं योगी मोदी की डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में 45 लाख मकान देने का काम किया है और जो लोग मुफ्त बिजली के फार्म भरवा रहे हैं, उनकी सरकार में बिजली आती ही नहीं थी। यह बताने की आवश्यकता है कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में बिजली के आधे रेट करने का काम किया है और उत्तर प्रदेश में योगी जी ने 22 घंटे बिजली देना सुनिश्चित कर दिया है। हमारी माता बहिने शौच के लिए सूरज ढलने का इंतजार करती थी, उनके सम्मान और सुरक्षा को देखते हुए ढाई करोड़ शौचालय देने का काम हमारी सरकार ने किया है । वहीं आज महिलाओं की सुरक्षा के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। प्रदेश के जंगलराज को योगी सरकार ने ध्वस्त कर दिया है । आज गुंडे माफिया जेलों में है।
वहीं प्रदेश के सामान्य नागरिकों में भय के माहौल को खत्म करने में हमारी योगी सरकार सफल हुई है। सामान्य वर्ग के सम्मान के लिए संविधान में बिना संशोधन किए आरक्षण देने का काम किया गया। पिछड़ा आयोग का दर्जा हमारी सरकार में दिया । जो लोग तिलक तराजू और तलवार के नारे के साथ जाति सम्मेलन किया करते थे। आज हमारी सरकार ने जाति और धर्म के भेद को मिटा दिया है।

'No Mai Ka Lal can defeat BJP, Opposition is running away from the field seeing development all around' - Dinesh Sharma

केंद्र और प्रदेश की दोनों सरकारों की योजनाएं सभी जनमानस के लिए समान रूप से उपलब्ध हैं। उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना जैसी अनेक योजनाएं उत्तर प्रदेश के आम जनमानस के लिए आज खुशहाली का रास्ता बनी है। भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार के चहुंओर विकास के कारण विपक्षियों के प्रत्याशी मैदान छोड़कर भाग रहे हैं। कोई माई का लाल भाजपा को हरा नहीं सकता है। प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी । भाजपा का कार्यकर्ता अनुशासन के नाम से जाना जाता है। हम सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रचार प्रसार में जाना है ।जिससे दूसरे दलों को प्रेरणा भी लेनी चाहिए।विपक्ष की पहचान केवल अनुशासनहीनता है और झूठ फैलाना है। देश की सभी पार्टियों का विभाजन हुआ है, केवल भरतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जिसका कभी कोई विभाजन नहीं हुआ है और इतिहास गवाह है जो भी लोग पार्टी छोड़कर गए है, उन्हें कहीं सम्मान नही मिला और पुनः लौटकर भाजपा में आकर ही सम्मान मिला है। कार्यक्रम में आगरा छावनी के प्रत्याशी राज्यमंत्री डॉ जी एस धर्मेश, फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन आदि मंचासीन रहे।


कार्यक्रम का संचालन महानगर उपाध्यक्ष महेश शर्मा ने किया ।प्रमुख रूप से गणेश चंद , डीजीसी बसन्त गुप्ता, प्रमोद गिरी, अश्वनी शर्मा , कैलाश नारायण मिश्रा सुधीर राठौर ,धर्मवीर लोधी , मोहन सिंह लोधी, प्रभु दयाल प्रजापति, बीके गुप्ता , रश्मि सिंह, पंकजा शर्मा सतीश शर्मा, मयंक माहेश्वरी प्रदीप राठौर गुड्डू राठौर विजय गौड़,मनीष अग्रवाल डॉ सुनील बघेल दीक्षा बघेल, रेखा नागपाल, राकेश मोहन बघेल, जगदीश पचौरी ,कर्मवीर सिंह पार्षद ,हरेंद्र कुमार ,हेमा चौहान, मंजू सक्सेना, यस ठाकुर, बेनी सिंह करण विवेक पाठक सुनिल करमचंदानी एवं मीडिया प्रभारी दिनेश अगरिया आदि मौजूद रहे।

Related Articles