बाह। ब्लाक जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिठ्ठौना में विधायक फतेहाबाद द्वारा अपने पैतृक गांव में भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है, जिसमें बसपा के बाह प्रभारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और भागवताचार्य सहित विधायक का माला पहना कर सम्मान किया।
आपको बता दें जैतपुर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिठ्ठौना में भाजपा के वर्तमान विधायक फतेहाबाद जितेन्द्र वर्मा द्वारा अपने पैतृक गांव में भागवत कथा का आयोजन बीते दिनों से कराया जा रहा है। भागवत कथा व्यास श्री श्री 1008 संत श्री लोकेशानंद महाराज जी के श्री मुख से श्रोताओं को श्रवण कराया जा रहा है। मंगलवार को भागवत कथा में भागवताचार्य द्वारा श्रोताओं को मथुरा एवं गोकुल की कृष्ण लीलाओं का वर्णन किया गया।
कृष्ण भगवान की अद्भुत लीलाओं का वर्णन सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।भजनों पर जमकर तालियों के साथ महिलाओं ने नाच किया। वहीं चल रही भागवत कथा में बहुजन समाजवादी पार्टी के बाह विधानसभा प्रभारी नितिन वर्मा अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बिठ्ठौना गांव पहुंचे, जहां बसपा नेता ने भागवताचार्य एवं विधायक फतेहाबाद का साफा बांधकर शाल उढ़ाकर फूल माला पहनाकर सम्मान किया। बसपा नेता ने सम्मान स्वागत के बाद काफी देर तक भागवत कथा का श्रवण किया गया। इस दौरान उनकी पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थक भारी संख्या में मौजूद रहे।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9