Home » निःशुल्क संदेश मेडिकल ऑक्सीजन सेवा का किया गया शुभारंभ

निःशुल्क संदेश मेडिकल ऑक्सीजन सेवा का किया गया शुभारंभ

by pawan sharma

आगरा। संदेश फाउंडेशन के तत्वाधान में मुग़ल रोड स्थित कैला देवी भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवा के क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाते हुए संस्था की ओर से निशुल्क संदेश मेडिकल ऑक्सीजन सेवा का शुभारंभ किया गया। इसके तहत जरूरतमंद लोगों की सेवा की जायेगी। कार्यक्रम की शुरुआत में आये अथितियों का आयोजकों की ओर से स्वागत सम्मान किया गया जिसमें मुख्य अथिति के रूप में पार्षद अमित अग्रवाल उर्फ़ ग्वाला मौजूद रहे।

संस्था के पदाधिकारियों का कहना था कि यह संस्था पिछले कई सालों से रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर व कई सेवा आगरा की जनता को उपलब्ध करा रही है। वर्तमान में ईलाज के दौरान कई लोग ऑक्सीजन की कमी से कई लोग दम तोड़ देते हैं इसलिए आज इसकी आवश्यकता समझते हुए लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा निशुल्क को दी जाएगी जिसका फाउंडेशन कोई भी शुल्क नहीं लेगा।

ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए सेवा के 2 केंद्र आगरा में बनाए गए हैं। पहला केंद्र बल्केश्वर में तो दूसरा केंद्र कपड़ा मार्केट संजय प्लेस में है।

Related Articles

Leave a Comment