Home » फूलन देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भड़के निषाद समाज ने भाजपा प्रवक्ता का फूंका पुतला

फूलन देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भड़के निषाद समाज ने भाजपा प्रवक्ता का फूंका पुतला

by admin
Nishad society burnt effigy of BJP spokesperson, furious over objectionable remarks on Phoolan Devi

आगरा। पूर्व महिला सांसद फूलन देवी पर एक नेशनल चैनल पर टीवी डिबेट दौरान भाजपा प्रवक्ता द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए निषाद समाज के लोगों ने पुतला फूंका। लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए भाजपा प्रवक्ता के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार एक नेशनल टीवी चैनल के डिबेट के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता सुधांशु त्रिवेदी पर पूर्व सांसद फूलनदेवी के लिये आपत्तिजनक शब्द बोलने का निषाद समाज के लोगों द्वारा आरोप लगाया गया है। एकत्रित निषाद समाज के लोगों ने शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम बाह रतन वर्मा को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई तो वहीं शनिवार देर शाम को आगरा जनपद के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत स्हाईपुरा पर एकत्रित निषाद समाज के लोगों ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का पुतला फूंककर आक्रोश जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

पुतला दहन के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक वर्मा एवं निषाद समाज के नंदकिशोर वर्मा ने कहा कि निषाद समाज देश की क्रांतिकारी लेडी फूलन देवी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने पर विरोध कर रहे हैं। समाज की महिला पूर्व सांसद ने समाज हित रक्षा के लिए कदम उठाए थे। उन्होंने सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए हथियार उठाया था। अपने आपत्तिजनक टिप्पणी पर भाजपा प्रवक्ता माफी मांगे। अन्यथा निषाद समाज आंदोलन पर उतारू हो जाएगा।

पूर्व ब्लाक प्रमुख ने बताया कि बाह तहसील के कई गांव के चौराहों पर भी निषाद समाज के लोगों ने भाजपा प्रवक्ता का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया है। इस दौरान उनके साथ अजय वर्मा, लायक सिंह, चम्पाराम वर्मा, बच्चू सिंह, राकेश वर्मा, मौहर सिंह वर्मा, विपिन मौजूद रहे।

Related Articles