Home » आगरा सहित पूरी यूपी में लगा नाईट कर्फ्यू, शादी समारोह में इतने ही लोगों को अनुमति

आगरा सहित पूरी यूपी में लगा नाईट कर्फ्यू, शादी समारोह में इतने ही लोगों को अनुमति

by admin
Night curfew imposed in entire UP including Agra, same number of people allowed in marriage ceremony

Agra. यूपी में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले के बीच यूपी सरकार भी सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। ओमिक्रॉन की संभावित लहर को देखते हुए ये फैसला लिया गया। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इस आदेश पर अमल 25 दिसंबर से किया जाएग।

ट्रिपल टी की नीति पर चल रहा है काम

कोविड केस के चलते यूपी सरकार ने 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। कोविड से बचाव के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति पर काम चल रहा है। बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 91 हजार 428 सैम्पल की जांच में कुल 49 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 12 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 266 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 657 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। आज 37 जिलों में एक भी कोविड मरीज शेष नहीं है।

4 महीने पहले ही हटाया था नाइट कर्फ्यू

कोरोना के केस कम होने पर 4 महीने पहले ही उत्तर प्रदेश से नाइट कर्फ्यू हटाया गया था। इसके बाद दोबारा बंदिशें शुरू हो गई हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़ रही है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस लखनऊ में है।

शादी समारोह में 200 से ज्यादा लोगों को एंट्री नहीं

शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की ही अनुमति होगी। आयोजनकर्ता को ​​​​इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देना जरूरी होगा।

मास्क नही तो सामान नहीं

बाजारों में “मास्क नहीं तो सामान नहीं” के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक करें। बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान न दे। सड़कों/बाजारों में हर किसी के लिए।मास्क अनिवार्य किया जाए। पुलिस बल लगातार गश्त करे। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाए।

Related Articles