Tundla. नवनिर्वाचित भाजपा विधायक प्रेमपाल सिंह (Prempal Singh, Bjp) का एक ऑडियो तेजी के साथ वायरल (Audio Viral) हो रहा है। यह ऑडियो विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर और विद्युत विभाग के अधिकारी के बीच हो रही नोकझोंक का है। इस ऑडियो में नवनिर्वाचित विधायक विद्युत विभाग के नोडल ऑफिसर (Nodal Officer) को बकाया विद्युत कनेक्शन काटने पर हड़का रहे और अभद्र भाषा (Foul Language) का प्रयोग कर रहे है।
मामला टूंडला थाना (Tundla Thana) क्षेत्र के नगला सिघीं ग्रामीण क्षेत्र के गांव बझेरा का है। दो बार विद्युत बकाये के नोटिस देने के बाद भी बकाया जमा न होने पर विद्युत विभाग (Electricity Department) ने कनेक्शन काट दिए। कनेक्शन काट जाने पर लोग सीधे नवनिर्वाचित विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर के पास पहुंच गए और अपनी पीड़ा बताई। लगातार गांव से विद्युत कनेक्शन काटे जाने की शिकायत (Complain) आने पर नवनिर्वाचित विधायक ने क्षेत्र के विद्युत जेई को फोन लगाया लेकिन फोन क्षेत्र के नोडल अधिकारी ने उठाया। विधायक ने नोडल अधिकारी से विद्युत कनेक्शन काटे जाने के बारे में पूछा तो उन्होंने बकाया पर कनेक्शन काटे जाने की जानकारी दी। इस पर विधायक ने साफ कहा कि बकाया है तो कनेक्शन क्यों काट रहे हो। ग्रामीण पानी के लिए कहां जाएं, बूंद बूंद पानी के लिए लोग 2 दिन से तरस रहे हैं।
विधायक ने नोडल अधिकारी से साफ कहा कि इस मामले में SDM, विद्युत विभाग के SDO से वार्ता हो गई है लेकिन फिर भी तुम मान नही रहे हो और लोगों की कनेक्शन (Light Connection) काट रहे हो, तुम कैसे मानोगे। विधायक ने नोडल अधिकारी से कहा कि मैंने पहले आप से कहा था कि नोटिस (Notice) दिए बिना आप कोई भी विद्युत कनेक्शन नहीं काटेंगे। नोडल अधिकारी ने कहा कि उन्हें दो महीने से नोटिस दिया जा रहा है तो विधायक ने पलटवार करते हुए कहा कि दो महीने पहले मैं विधायक नहीं था, इसी महीने में विधायक बना हूं।
इस पर विधायक ने फोन पर ही नोडल अधिकारी से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि मैं विधायकी देखूं या तुम्हें, तुम लोगों ने टेंशन बनाकर रख दिया है तो नोडल अधिकारी ने कहा कि अगर SDO कह देंगे तभी कनेक्शन जुड़ेगा।