Agra. स्वास्थ विभाग में स्थानांतरण की रेल दौड़ पड़ी है। जिसके बाद स्वास्थ विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। शासन की ओर से दर्जन भर से अधिक सरकारी चिकित्सकों को इधर से उधर कर दिया है। हाल ही लेवल फाइव के स्थानांतरण हुए और आगरा जिला अस्पताल में भी नए सीएमएस की नियुक्ति हुई। नवागत सीएमएस डॉ अनीता शर्मा ने पदभार ग्रहण कर लिया। सीएमएस का कार्यभार संभाल रहे डॉ एके अग्रवाल ने डॉ अनीता शर्मा को पदभार सौंप दिया। इस दौरान नवागत सीएमएस डॉ अनीता शर्मा पत्रकारों से भी रूबरू हुई।
नवागत सीएमएस डॉ अनीता शर्मा आगरा जिला अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली से अवगत नहीं है। इसलिए उनके लिए जिला अस्पताल में मौजूद कॉकस उनके लिए बड़ी चुनौती बनने वाला है। चाहे वो कॉकस दलालों के हो, एमआर का हो या फिर जिला अस्पताल के कर्मचारियों का। नवागत सीएमएस डॉ अनीता शर्मा ने कहा कि वह किसी भी तरह के कॉकस को नही चलने देंगे। दलालों के कॉकस तो उन्हें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है।
नवागत सीएमएस डॉ अनीता शर्मा का कहना है कि उनकी प्राथमिकता सरकार और शासन की मंशा के अनुसार मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है। इसके लिए वह अपने अधीनस्थ चिकित्सकों से भी वार्ता करेगी।
नवागत सीएमएस डॉ अनीता शर्मा ने कहा कि अस्पताल में दवाइयों की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए तुरंत शासन को अवगत कराया जाएगा। साथ ही जो चिकित्सकों की जो कमी है उसे शासन को बताकर उस कमी को पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा।