Home » आगरा में घटे नए कोरोना संक्रमित के मामले, 4 संक्रमित की मौत

आगरा में घटे नए कोरोना संक्रमित के मामले, 4 संक्रमित की मौत

by admin
The process of increasing one - one corona patient is not over, currently 76 patients are active

आगरा। ताजनगरी में कोरोना संक्रमित के नए मामले अब घटने लगे हैं। आज सोमवार को 396 नए मामले आये हैं लगभग 644 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक हो चुके हैं। वहीं प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 4 संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। अब आगरा में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4131 रह गयी है।

आगरा में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 22147 है जिसमें से 17737 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 279 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। आगरा जिले में अब तक 756273 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। ठीक होने की दर बढ़कर 80.09% हो चुकी है।

अच्छी खबर यह है कि पिछले 2 दिन से कोरोना संक्रमित के नए मामलों में गिरावट आई है जबकि इससे ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। योगी सरकार द्वारा जिस तरह से पाबंदी बढ़ाई जा रही है उसका असर भी देखने को मिल रहा है। अस्पतालों के हालात ठीक हो रहे हैं। हालांकि अभी भी मरीजों को भर्ती होने में परेशानी आ रही है।

Related Articles