Home » आगरा में कोरोना के नए केस की संख्या में आई गिरावट, एक संक्रमित की मौत

आगरा में कोरोना के नए केस की संख्या में आई गिरावट, एक संक्रमित की मौत

by admin
The lowest number of patients found in the second wave of Corona, the chain of deaths continues continuously

आगरा। भले ही डब्ल्यूएचओ द्वारा बदलते मौसम में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चिंता व्यक्त की गई हो लेकिन आगरा शहर में कोरोना के नए केस की संख्या में अब गिरावट आने लगी है हालांकि प्रतिदिन लिए जाने वाले कोरोना के सैंपल की संख्या भी कम हुई है लेकिन पिछले अनुपात में नए कोरोना मरीजों की संख्या घटी है। आज 30 सितंबर को कोरोना के 57 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमित की कुल संख्या 5760 हो गयी है। वहीं आज एक संक्रमित मरीज की मौत के बाद अब तक 127 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

शहर में लगभग 399 लोगों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए होम आइसोलेट किया गया है। वहीं आज बुधवार को 109 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4875 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या घटकर 758 रह गयी है। अब तक 1,89,631 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 84.64 है।

आगरा प्रशासन द्वारा लगातार शहरवासियों से अपील की जा रही है कि सभी मास्क पहनकर ही घर से निकलें और अन्य लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर रहें।

Related Articles