Home » आगरा में नए कोरोना मामले ने फिर छुआ दहाई अंक, 2 संक्रमित मरीज की मौत, आंकड़ा हुआ 937

आगरा में नए कोरोना मामले ने फिर छुआ दहाई अंक, 2 संक्रमित मरीज की मौत, आंकड़ा हुआ 937

by admin

आगरा। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित की संख्या में सबसे पहले पायदान पर चल रहे आगरा में बीते कुछ दिनों से  कोरोना के नए मामलों की संख्या दहाई अंक से गिरकर  इकाई अंक तक सिमट गए थे जिसके चलते आगरा वासियों ने राहत की सांस लेना शुरू किया ही था कि आज गुरुवार को कोरोना संक्रमित के नए मामलों ने फिर से दहाई अंक छू लिया है। आज कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 937 हो गयी है। वहीं कोरोना संक्रमित 2 मरीज की मौत के बाद संक्रमित मृतकों की संख्या बढ़कर 47 हो गयी है।

नए आये कोरोना संक्रमित के मामलों में एक गुर्दा मरीज है। 22 साल की रामबाग निवासी टीबी की मरीज है, उन्हें सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती किया गया था, जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई है। 69 साल के शाहगंज निवासी मरीज को भर्ती किया गया था, इनकी एसएन में मौत हो गई। 60 साल के न्यू आगरा निवासी मरीज को पहले से अन्य बीमारी भी थी, इसकी भी मौत हो गई। इस तरह कोरोना संक्रमित 47 मरीजों की मौत हो चुकी है।

गुरुवार को तीन मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया, इस तरह अभी तक 802 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब 81 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Related Articles