एत्मादपुर/आगरा। एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा के एसो. प्रोफेसर एत्मादपुर निवासी डॉ मयंक अग्रवाल को आन्ध्रप्रदेश की वाईएसआर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में माननीय राज्यपाल एस.अब्दुल नज़ीर ने एमसीएच (न्यूरोसर्जरी) की परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने और सर्वश्रेष्ठ निवर्तमान छात्र के रूप में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया ।
डॉ मयंक अग्रवाल एत्मादपुर निवासी होनरेबल मजिस्ट्रेट महेश चंद्र गोयल वकील साहब के सुपोत्र तथा सुभाष गोयल के पुत्र है ।
क़स्बे के वयोवृद्ध वैद्यराज रामभरोसी लाल शर्मा , पूर्व स्वास्थ निदेशक डॉ बीपी गोयल , डॉ शिव कुमार आनंद ,डॉ अरुण उपाध्याय ,डॉ राजदीपक अग्रवाल , डॉ पंकज गुप्ता ,डॉ एससी शर्मा ,डॉ सुनयना अग्रवाल , डॉ सिद्धार्थ शर्मा,डॉ विभु उपाध्याय, डॉ आकाश गौतम,डॉ मो शाहिद वही आगरा में चिकित्सा कर रहे क़स्बा निवासी डॉ प्रदीप गुप्ता ,डॉ अमरकान्त गुप्ता , डॉ सचिन गोयल ,डॉ योगेश वर्मा ,डॉ ज़ॉली गोयल ने इसे गौरवशाली क्षण बताते हुए ख़ुशी ज़ाहिर की तथा एतमादपुर विकास मंच ने आतिशीघ्र नागरिक अभिनंदन का एलान किया है ।
एत्मादपुर निवासी न्यूरोसर्जन डॉ मयंक अग्रवाल को गोल्ड मेडल से नवाजा गया
456
previous post