Home » भारत में बिजली संकट से नेपाल भी हुआ प्रभावित, बड़े उद्योगों पर संकट

भारत में बिजली संकट से नेपाल भी हुआ प्रभावित, बड़े उद्योगों पर संकट

by admin
Nepal was also affected by the power crisis in India, crisis on big industries

भारत इस समय भारी गर्मी के बीच बिजली संकट से जूझ रहा है। ऐसे में पड़ोसी देश नेपाल को भी दिक्कत हो रही है। खबर है कि भारत से पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं मिलने के कारण नेपाल जल्द ही अपने औद्योगिक गलियारों की बिजली काट सकता है। नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) के योजना उप प्रबंध निदेशक प्रदीप ठिके ने कहा कि वर्तमान में, नेपाल भारत से केवल 100 मेगावाट बिजली प्राप्त कर रहा है, जबकि इसकी 400 मेगावाट की मांग है।

उन्होंने कहा, ‘‘अभी हमारे पास 300 मेगावॉट बिजली की कमी है क्योंकि हमें भारत से पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही, वह खुद बिजली संकट से गुजर रहा है।’’ उन्होंने कहा कि इससे नेपाल के तीन औद्योगिक गलियारों बीरगंज, बिराटनगर और भैरवा में ऊर्जा आपूर्ति प्रभावित होगी। इससे मुख्यत: बड़े उद्योगों पर असर पड़ेगा, छोटे उद्योगों को कोई दिक्कत नहीं आएगी।

प्रदीप ठिके ने कहा कि डेढ़ माह बाद, बारिश का मौसम आने पर हालात सुधरेंगे और नेपाल भारत को बिजली निर्यात करने की स्थिति में आ जाएगा। वर्तमान में भारत से बिजली कटौती के चलते नेपाल के तीन औद्योगिक गलियारों, बीरगंज, विराटनगर और भैरहवा को ज्यादा प्रभावित कर रहा है। ठिके ने कहा, “हमें किसी भी समय इन गलियारों में बिजली कटौती करनी पड़ सकती है।” उन्होंने कहा कि इससे मुख्य रूप से बड़े उद्योग प्रभावित होंगे और छोटे उद्योगों को कोई दिक्कत नहीं होगी।

उन्होंने कहा, “हम लाइट के लिए बिजली की आपूर्ति करने में सक्षम होंगे, लेकिन शुष्क मौसम के दौरान उद्योगों में बड़ी मशीनें चलाने के लिए नहीं।” हालांकि, एक या डेढ़ महीने के बाद, जब बारिश का मौसम आएगा, स्थिति में सुधार होगा और नेपाल भारत को बिजली निर्यात करने की स्थिति में होगा।

Related Articles